हजारीमल उच्च विद्यालय बना कोविड अस्पताल, कल से ईलाज!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:अरविंद कुमार

रेमडीसीवीर भी मृत्यु दर रोकने में नाकाम : डॉ. जायसवाल

मोतिहारी । रक्सौल में कोविड-19 के ईलाज के लिए अब हजारीमल उच्च+2 विद्यालय को कोविड-19 अस्पताल बनेगा। जिसकी शुरुआत संभवतः कल से ही हो जाएगी। इसमें बेड व ऑक्सीजन युक्त सुविधा होगी। उक्त जानकारी कोरोना काल के बीच रक्सौल पीएचसी में पहुँचे स्थानीय पश्चिमीचम्पारन सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व पेशे से चिकित्सक डॉ. संजय जायसवाल ने दी। डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह निर्णय स्थानीय विधायक प्रमोद सिन्हा, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व सिविल सर्जन के साथ मिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो शहर के निजी नर्सिंग होम एसआरपी हॉस्पिटल, लक्ष्मीपुर में 33 बेड व डंकन हॉस्पिटल में 10 बेड उपलब्ध है। जहाँ बेड खाली है और ईलाज भी किया जा रहा है। इन हॉस्पिटल में सरकार व जिलाधिकारी द्वारा तय हुई राशि देनी पड़ती है, परन्तु कुछ वैसे लोग है, जिन्हें पैसे का अभाव है, उनलोगों के लिए यह काफी बेहतर होगा। वहीं चिकित्सक होने के नाते उन्होंने कहा कि अभी जरूरत है लोगों को घर मे रहने की, जरूरत के लिए निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि श्राद कर्म यदि होता है तो केवल घर के लोग ही शामिल हो, किसी को बुलायें नही। जबकि शादी में भी यही होना चाहिए, अन्यथा 2 माह के लिए शादी टाल दें, क्योंकि अभी कोरोना का यह पिक सीजन है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी जो रेमडीसीवीर दवा चल रही है, वह कुछ समय तक आपको मदद कर सकता है, लेकिन मृत्यु दर बचाने का काम नही कर सकती है। अतः उन्होंने अपील किया कि 2 गज दूरी व मास्क है जरूरी का पालन करें। घर मे रहे एवं सुरक्षित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें