ऋषिकेश कुमार

नालंदा जिला के बिन्द थाना क्षेत्र के नौरंगा में बीती रात एक युवक को पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है और नौरंगा गांव के खंधा के ट्यूवेल में उसे फेंक कर अपराधी भाग निकला। युवक की पहचान बिंद गांव निवासी नवीन रावत के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है।
इधर आज सुबह ट्यूवेल में शव मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ से भेज दिया है। वहीं बिंद थानाप्रभारी अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। फिलहाल घटना किस कारण से अंजाम दिया गया या अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं मृतक के रिश्तेदारों ने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले गांव से ही मृतक राजेश राउत का किसी से विवाद हुआ था उसी विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है।