अरविंद कुमार

बिहार में बढ़ते कोरोना को लेकर जो गाइड लाइन जारी किया गया है उसे जनता के बिच पालन करने के लिए अब सरकार सड़क पर उतर गई है ,
इसी को लेकर देर रात्रि मोतिहारीं के कलेक्टर शीर्षत कपिल अशोक अपने अधिकारियो के साथ शहर के सड़क पर उतरे । जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम लोगो से अपील किया और कहा कि लोग मास्क लगाना अनिवार्य समझें और शोसल डिस्टेंसिंग के साथ साथ नाइट कर्फ्यू का भी पालन करें हलाकि जिलाधिकरीं के जाँच में सब कुछ बेहतर पाया गया ।
वही उन्हीने कहा कि लोग इसी तरह प्रशासन और स्वस्थ कर्मियों का भी सहयोग करें वैसे अब शाहर के सभी चौक चौराहों पर कोविड जाँच कराया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले सभी लोगो का जांच हो सके ।