सिलेंडर ब्लास्ट से मिठाई दुकान में लगा आग, मची अफरा-तफरी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार

आधे दर्जन फंसे लोगों को दूसरे के छत से निकाला गया!

फायर विग्रेड की 3 गाड़ियों व कर्मियों कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू!

रक्सौल। एक शिक्षक और उनके भतीजे की कृपा और मेहनत से बुधवार की देर रात कई लोगों की जान जाने से बच गयी। शहर के मुख्य पथ स्थित एम बाजार के समीप संचालित राज स्वीट्स में अचानक साढ़े 12 बजे रात में कई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे राज स्वीट्स सहित उस भवन में भयानक आग लग गयी। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटित हुई, जब दुकानदार भी घर चला गया था और आसपास के लोग सो गए थे, परन्तु राज स्वीट्स के ठीक सामने वाले घर में आदापुर प्रखण्ड में कार्यरत शिक्षक विजय पांडे के भतीजा प्रितेश उर्फ बब्लू पांडे खाना खाने के बाद जगा हुआ था और अपने छत पर टहल रहा था तो उस भवन से काफी अधिक मात्रा में उड़ते हुए धुँआ को देखा और अपने चाचा विजय पांडे को जगाया। दृश्य देख वो भी भयभीत हुए और तुरंत बाईक लेकर थाना में जाकर सूचना देने के बाद फायर विग्रेड कार्यालय पहुँचे और वहाँ भी सूचना दिया, हालाँकि थाना ने फायर विग्रेड दस्ता को फोन कर दिया था, जिससे तुरंत फायर विग्रेड की वाहन पहुँची। उधर राज स्वीट्स के ऊपर संचालित जायका रेस्टुरेंट के लगभग आधे दर्जन कर्मी उस भवन में फंस गये थे, जिन्हें सूझबूझ व बांस की सहायता से पड़ोसी के छत के सहारे बाहर निकाला गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम में दुकान बंद करने की हड़बड़ाहट में शायद किचन का गैस खुला रह गया और रात में पूरा गैस भर जाने के कारण ब्लास्ट कर गया। आग इतना विकराल हो गया जिससे आसपास के लोग भी भयभीत हो गये। आसपास के घरों से भी गैस सिलेंडर हटा दिया गया। उधर 2 गैस में लगे आग पानी से नही बुझ रहा था, जबकि आग बुझाने में दमकल की 2 बड़ी गाड़ियों के अतिरिक्त 1 छोटी वाहन भी थी। छोटी वाहन से पतले पाईप के सहारे केमिकल का प्रयोग कर कड़ी मसक्कत के बाद उस आग पर काबू पाया जा सका, तब लोगों ने चैन की सांस लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें