ऋषिकेश कुमार

शार्ट सर्किट के कारण चण्डी प्रखण्ड के नरसंडा इलाके में कपड़ा दुकान समेत दो दुकानों में आग लग गयी।जिससे दुकान में रखे 15 लाख का समान जलकर राख हो गया।घटना के सम्बंध में दुकानदार में बताया कि वह रोजाना की तरह अपना दुकान बंद करके घर चला गया,अहले सुबह आस पास के लोगो के द्वारा दुकानदार को उसके दुकान में आग लगने की सूचने दी गयी।दुकानदार ने इस आगलगी कि घटना के पीछे शार्ट सर्किट या शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की बात कही जा रही है।दुकानदार ने बताया कि हवा तेज होने के कारण आग ने तुरंत उग्र रूप ले लिया। ग्रामीनो को कुछ समझ मे आता तब तक आग पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगायी है।एक तो कोरोना काल की मार उसपर आगलगी की घटना से इतना बड़ा नुकसान से उबरना दुकानदार के लिए मुश्किल हो रहा है।