ऋषिकेश कुमार

नालंदा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां
नूरसराय थाना क्षेत्र के नूरसराय बाजार में अनियंत्रित ट्रक ने अन्नपूर्णा मिष्ठान एवं भगवती मेडिकल हॉल समेत चार दुकान में घुस गया जिससे लाखो रुपये की नुकसान की बात सामने आ रही है।हालांकि गलिमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार के हताहत और जान की नुकसान नहीं हुआ है।यह घटना अहले सुबह की बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गए हैं। वही थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने अपने दल बल के साथ आकर ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है और घटना स्थल से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने में जुट गए हैं।अगर यही घटना दिन के उजाले में हुआ होता तो ना जाने कितने लोगों की जान चली जाती क्योंकि नूरसराय बाजार जहां पर घटना घटी है वह इलाका काफी भीड़भाड़ वाले बताया जाता है। चश्मदीदों ने बताया कि चालक और उप चालक दोनों नशे में धुत था और ट्रक काफी तेज गति से ले जा रहा था इसी दौरान चार दुकानों को नुकसान पहुंचाया।