प्रशान्त कुमार

बेगूसराय में तेज रफ्तार बाइक सवार की बाइक पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना छौराही थाना क्षेत्र के गोवा बाड़ी गांव के बलुआहा मोड़ के पास की है । बताया जाता है कि नारायण पीपड़ गांव निवासी गोविंद साहनी का 16 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार अपने 2 साथी के साथ जा रहा था तभी बाइक की तेज रफ्तार की वजह से बाइक सवार बाइक पर से नियंत्रण खो दिया इस वजह से बाइक पहले पेड़ से टकराई फिर सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में श्याम कुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि रूपेश कुमार और राम ध्यान कुमार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । घटना की सूचना पर छौराही थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर और क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।