रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालन्दा । अभी दादा के चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि दबंगों ने उसी घर में एक बार फिर से एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर फिर से मातम का माहौल पैदा कर दिया। घटना छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके के गांव के सतोखरी स्कूल के पास की है। जहां मंटू कुमार की गांव के ही दबंगों ने लाठी-डंडे और एक पत्थर से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। गौरतलब है कि मंटू कुमार अपने दादा के श्राध्य्कर्म में शिरकत करने के लिए छबीलापुर आया हुआ था और श्राध्य्कर्म शिरकत करने के बाद अपने बहनोई के साथ अपने गांव चंदौरा जा रहा था। इसी दौरान सतोंखरी के पास पूर्व से घात लगाए 3 लोगों ने पीट-पीटकर मंटू कुमार को मौत के घाट उतार दिया। घटना के पीछे पंचायत चुनाव का विवाद सामने आ रही है क्योंकि मंटू कुमार आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया के पद पर चुनाव लड़ने वाला था और यह बात इनके विपक्ष रंजीत कुमार को यह बात रास नहीं आई। रंजीत कुमार को शायद लगा कि मंटू कुमार अगर इस बार मुखिया के चुनाव में चुनाव लड़ेगा तो हमारी हार हो निश्चित हो जाएगी। यही कारण है कि रंजीत कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मंटू कुमार को पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।