रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालंदा। छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके के बढ़ौना मोड़ के पास मवेशी से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे ट्रक पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि हैदर और रिजॉउद्दीन दोनो मजदूर चौसा से मवेशी लोड कर बंगाल के पंडुआ जा रहे थे इसी दौरान छबीलापुर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे दोनों मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही इस ट्रक पर लोड 20 मवेशी की भी दर्दनाक मौत इस हादसे में हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।