महागठबंधन प्रत्याशी आईपी गुप्ता को कार्यकर्ताओं ने दूध गंगाजल से धोया, फूल और बेलपत्र भी चढ़ाया!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

बिहार के सहरसा में पहली बार महागठबंधन के प्रत्याशी आईपी गुप्ता नामांकन करने हेलीकाप्टर से आये।नामांकन के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को बैठाकर दूध गंगाजल से स्नान करवाया और साथ ही साथ बेलपत्र और फूल भी चढ़ाया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी आईपी गुप्ता को नीचे में बैठाकर कोई गैलन में गंगाजल उनके शरीर पर डाल रहा है तो कोई कार्यकर्ता गैलन में भरा हुआ दूध डाल रहा है।साथ ही साथ उनके शरीर पर बेलपत्र और फूल चढ़ा रहा है लगता है कोई शिवलिंग पर जल चढ़ा रहा है।यह वायरल वीडियो कल का ही बताया जा रहा है।इस वीडियो को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर पंडित बासुकी नाथ झा ने बताया की ये प्रत्याशी हेलीकाप्टर से आये नामांकन करने अगर जीत जाएंगे तो ये आएंगे की नहीं कोई गारंटी नहीं है।गंगाजल से धुलवाना दूध बेलपत्र ,फूल चढ़वाना क्या वो देवता हैं देवता से भी बढ़कर है क्या।बेलपत्र गंगाजल दूध यह महादेव को चढ़ता है महादेव तो हैं नहीं।ये सनातन धर्म का अपमान है और हिन्दू जाती के लिए कलंक है।

Byte… पंडित बासुकी नाथ झा

Join us on: