स्वामी स्वदेश आनंद ब्रह्मानंद गिरी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की माँग को लेकर अन्न जल त्यागा!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

अन्न का किया त्याग, सुरक्षा प्रोटोकॉल की मांग

पटना। सनातन को समर्पित और हिंदू राष्ट्र की स्थापना को लेकर अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और सनातन अखाड़ा के संस्थापक स्वामी स्वदेश आनंद ब्रह्मानंद गिरी ने अन्य का त्याग कर दिया है.. सनातन विरोधी विधर्मियों द्वारा लगातार स्वामी स्वदेश आनंद जी के विरोध में साजिश रच जा रहा है और लगातार उन्हें जान मारने की धमकी दी जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय सचिव (भारत], पीठाधीश्वर स्वामी श्यामानंद जी महाराज ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ब्रह्मानंद गिरी को सुरक्षा प्रोटोकॉल उपलब्ध कराने की मांग की है.
पीठाधीश्वर श्यामानंद जी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच और नरेंद्र मोदी विचार मंच एक कट्टर हिंदू संगठन है. इस संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को जन-जन तक पहुंचा कर स्वदेशी सामग्रियों का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. सनातन धर्म की ध्वजा पताका को राष्ट्र ही नहीं बल्कि विदेश में भी फहराने का अभियान चलाया जा रहा है. ब्रह्मानंद गिरी ने भारतीय संसद को संत संसद बनाने का संकल्प लिया है और 2027 तक 25 करोड़ संत बौद्धिक लोगों को मंच से जोड़ने का कार्य भी बहुत तेजी से चल रहा है.ब्रह्मानंद गिरी द्वारा के लिए संपूर्ण भारत का अनवरत भ्रमण कर गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए संपूर्ण हिंन्दू और साधु-संतों तथा वैदिक विचारको को जागने का काम कर रहे हैं.
पीठाधीश्वर श्याम आनंद जी ने बताया कि सनातन विरोधियों और हिंदू राष्ट्र की स्थापना मैं बाधक बने बिधर्मियों द्वारा लगातार साजिश की जा रही है. स्वामी स्वदेश आनंद ब्रह्मानंद गिरी को विभिन्न माध्यमों से उनकी हत्या करने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह से ब्रह्मानंद गिरी को सुरक्षा प्रोटोकॉल उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग की है.
इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक मंच की विभिन्न प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और मंच के विभिन्न शाखों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री को पत्र भी लिखा गया है.

Join us on: