हथियारों के जखीरे के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कुंडली!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालन्दा। जिले में इन दिनों हथियारों का मिलना आम बात हो गयी है। तभी तो 2 दिन पूर्व मानपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में हुए रेड में आधा दर्जन से अधिक रायफल व कारतूस बरामद हुए थे। तो वहीं आज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिहार थाना क्षेत्र के राजा कुआं से एक देशी राइफल, देसी पिस्तौल और तीन देसी कट्टा के साथ 7 जिंदा कारतूस को बरामद किया है। जैसे-जैसे पंचायती राज चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं हथियारों की खरीद-फरोख्त बढ़ गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजा कुआं निवासी स्वर्गीय प्रसादी महतो के पुत्र सुरेंद्र महतो के घर से हथियारो का जखीरा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है कि आखिर हथियार को कहां खपाने की तैयारी की जा रही थी। और किस नियत से और कहाँ से हथियार मंगाया गया है।छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, बिहार थाना अध्यक्ष प्रभारी श्रीमंत कुमार सुमन एवं बिहार थाना के पुलिस कर्मी इसमें शामिल थे। पुलिस ने सुरेंद्र महतो के घर से एक देशी राइफल,एक देसी पिस्तौल,तीन देसी कट्टा, 315 बोर का 7 जिंदा गोली एवं एक मोबाइल सेट को बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें