रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालंदा। चंडी बाजार में अतिक्रमण किए गए दुकानों को तोड़े जाने पर गरीब दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा । रोजी-रोटी छिन जाने से बेघर आक्रोशित लोगो ने चंडी बाजार को जाम कर आगजनी करते हुए प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की । दरअसल अंचलाधिकारी द्वारा दुकानदारों को पूर्व में नोटिस भेजा जा चुका था और इसके लिए आज अनाउंसमेंट कर सारे लोगों की दुकानें तोड़ दी गई ।कुछ गरीबों का कहना है कि हम लोग कई दशकों से इस जगह रह रहे थे और अपनी रोजी रोटी कमा रहे थे । मगर वैकल्पिक व्यवस्था कराये अतिक्रमण के नाम पर उन्हें बेघर कर दिया गया। कुछ लोग ऐसे थे जो कोरोना काल मे अपने घर आए थे और अपनी रोजी रोटी कमा रहे थे । उनकी भी रोजी-रोटी छिन गई | वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध करने वाले महिलाओं एवं बच्चों की पिटाई करने का लोगो ने प्रशासन पर आरोप लगाया है।