प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। शिक्षा बचाओ अभियान के नारों के साथ पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षण संस्थानों को खोलने की मांग को लेकर डीएम ऑफिस के समक्ष धरना दिया। बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में निजी स्कूल के संचालक और कोचिंग संचालकों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों का आरोप है सिर्फ शिक्षण संस्थानों को कोरोना के नाम पर बंद किया गया है। जबकि हर चीज गाइडलाइन के तहत चालू रखा गया है। पिछले 1 साल से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है, लेकिन सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों को ही बंद कर दिया है । धरना दे रहे संचालकों ने मांग किया है कि कोरोना का गाइडलाइन पालन करते हुए सभी तरह के शिक्षण संस्थानों को खोला जाए, ताकि बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं हो। धरना प्रदर्शन के दौरान समझाने पहुंचे सदर एसडीओ संजीव चौधरी की बात शिक्षण संस्थान के संचालकों ने नहीं मानी और एसडीओ से ही उलझ गए। बाद में डीएम से प्रतिनिधिमंडल के मिलने का समय दिया गया, जिसके बाद लोग शांत हुए और शांतिपूर्ण धरना दिया।