प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। जमीन विवाद में एक दिव्यांग की सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गांव की है। बताया जाता है कि बारो गांव निवासी अर्जुन कसेरा का 40 वर्षीय पुत्र रतन कुमार अपने घर में सोया हुआ था। सुबह जब बहुत देर तक रतन नहीं उठा तो परिजन उसे उठाने गये तो देखा कि उसका शव बिछावन पर पड़ा हुआ था । बताया जाता है कि खिड़की से बदमाशों ने सोए अवस्था में रतन को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि रात में किसी को इस घटना की भनक नहीं लगी। घटना की सूचना पर फुलवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व जमीन पर निर्माण कार्य को रोका गया था। इसी से नाराज होकर पड़ोसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि रतन की हत्या किसने और क्यों की है?