जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ ने शिविर लगाकर मास्क का किया वितरण!

SHARE:

रिपोर्ट: अनिल शर्मा

नवादा। शहर के भगत सिंह चौक के समीप जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ ने शिविर लगाकर नि:शुल्क मास्क का वितरण किया। मास्क वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने गरीब व असहाय लोगों को मास्क पहना कर किया। इस दौरान पीडीएस दुकानदारों ने एसडीओ को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर एमओ निलेश कुमार भी मौजूद थे। मास्क वितरण पश्चात एसडीओ श्री भारती ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी शहर में बहुत से गरीब तबके के लोग हैं, जो अब तक मास्क नहीं लगा पाए हैं, उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मास्क वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आज जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ की ओर से शिविर लगाकर गरीब व असहाय लोगों के बीच अच्छे क्वालिटी के मास्क का वितरण किया जा रहा है, ताकि लोग मास्क को धोकर पुनः पहन सकें। उन्होंने कहा कि जिले में अब लगभग सभी लोग मास्क पहनना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से जब भी बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग जरूर करें, नहीं तो जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी। वहीं जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष आनंदी प्रसाद ने कहा कि संघ के द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच भगत सिंह चौक पर शिविर लगाकर मास्क का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2 दिनों में 5 हजार मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार को इंदिरा गांधी चौक पर भी शिविर लगाकर मास्क का वितरण किया जाएगा। मौके पर हेमंत कुमार, मो सरफराज, नरेश प्रसाद, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार तथा संदीप कुमार सहित कई पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment