रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय

दरभंगा । डीएमसीएच की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दरभंगा के डीएम डॉ, त्यागराजन ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ डीएमसीएच के सभी विभागों एवं सभी वार्डों का मुआयना किया तथा वहां की व्यवस्था एवं कार्य प्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया।
डीएमसीएच में बन रहे नए आई.सी.यू का भी उन्होंने निरीक्षण किया और इसे हर हाल में शुक्रवार यानी 16 अप्रैल तक चालू कर देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा डीएमसीएच के अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक, सिविल सर्जन, सभी विभागाध्यक्ष, चिकित्सकों, डी.पी.एम एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में उन्होंने डीएमसीएच की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने वहाँ के पदाधिकारियों को कहा कि अगर कोई मरीज डीएमसीएच में ईलाज के लिए आता है तो उसे हर हाल में 5 मिनट के अंदर भर्ती कर ली जाए। अगर आई.सी.यू के लिए कोई मरीज आता है, तो उसे सीधे आई.सी.यू में भर्ती किया जाए और कागजी कार्रवाई बाद में की जाए।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने का निर्देश दिया।
वही जिलाधिकारी ने कल की घटना और तोड़फोड़ पर जाँच कमेटी बैठाने की बात कही है।