अपहृत युवक 2 दिनों बाद खांखी जंगल में पेड़ से बंधा मिला , क्षेत्र में भय का माहौल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जैकब

गिरिडीह : डुमरी प्रखंड के निमियांघाट थाना क्षेत्र के खाँखी जंगल में पेड़ से बंधा युवक मिल गया है। उसे मारपीट व पैर हाथ व कमर में रस्सी से बांधकर पेड़ में बांध कर अपहरणकर्ताओं ने जंगल में छोड दिया था। उसे बेहरमी से पीटा भी गया। जब उसे होश आया तो उसने घर फ़ोन कर घटना जानकारी दी जिसके बाद ये सूचना स्थानीय पुलिस को दी, तब पुलिस व उसके घर वालों ने घटना स्थल पहुंचे और आवाज लगाई। तब लोग युवक के पास पहुंचे उसके हाथ पैर बंधे देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के हाथ पैर खोले और उसे थाने लाये। फिर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। युवक के शरीर पर मारपीट के निशान भी मौजुद हैं। युवक का कहना है कि मैं दो दिन पहले दिल्ली से लौटा हूँ, उसने बताया कि दवा लेने मेडिकल जा रहा थे कि इसी दौरान रविवार के देर रात उसे 5 की संख्या में लोग ने अपहरण कर लिया था। मारपीट कर रस्सी से हाथ पैर बांधकर खाँखी के जंगल में छोड गये पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी के साथ संबंध के चलते रंजिश में अभियुक्तों ने अपहरण का खेला यह खेल। रविवार की देर रात असलम अंसारी का किया गया था अपहरण। षड्यंत्र के तहत असलम का बाइक से ओवरटेक कर अभियुक्तों ने किया था अपहरण। बाइक में बैठाने के बाद नुकीली चाकू दिखा व डरा कर ले गया था जंगल की ओर। इधर असलम अंसारी ने बताया कि इस षड्यंत्र में शामिल जुनैद व मोनी एवं अन्य लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर घटना को दिया था अंजाम।
इधर निमियांघाट पुलिस का कहना है कि हाथ- पैर बंधे अवस्था में युवक मिला है। घबराया हुआ है। वास्तविकता क्या है। अभी कुछ नहीं कह सकते। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें