आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर रेयाजुदीन को कुलपति ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित !

SHARE:

रिपोर्ट: अरविंद कुमार

मोतिहारी । पूर्वी चम्पारण के रहने वाले डॉ रेयाजुदीन ने आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में एमडी की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर कुलपति से स्वर्ण पदक से सम्मानित होकर चम्पारण को गौरवान्वित करने का काम किया है। आयुष चिकित्सक डा. रेयाजुदीन ढाका प्रखंड के कुशमहवा गांव के रहने वाले है। जो पिछले दिनों मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलपति द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किये गये हैं।
यह सम्मान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, डिप्टी सीएम सुरेश शर्मा, कुलपति के द्वारा दिया गया है। स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद डा. रेयाजुदीन काफी गौरवान्वित है । और इसी को लेकर डॉक्टरों कि संस्था नीमा द्वरा भी उन्हें संम्मानित किया गया ।
डॉ रेयाजुदीन के शिक्षा दीक्षा की बात करें तो ,उन्होने प्रारंभिक शिक्षा उस वक्त अपने गांव में हासिल की जब इलाके में लाल सलाम का आतंक था। लोग जल्दी अपने बच्चे को बाहर नहीं निकलने देते थे । मैट्रिक और इंटर बिहार यूनिवर्सिटी से करने के बाद तिब्बी काॅलेज पटना से बीयुएमएस करने लगे फिर उसके बाद एमडी के पढाई के लिए 2015 में देवबंद युनानी मेडिकल काॅलेज मेरठ में नामाकंन कराया और 2019 के टाॅपर होने के बाद उन्हे सम्मानित किया गया है।
अब डॉ रेयाजुदीन के स्वर्ण पदक हांसिल करने की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है ।

Join us on:

Leave a Comment