कर्मचारी पर प्लॉट एन्ट्री के नाम पर घूस लेने का मामला आया सामने!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जैकब

गिरिडीह: गावां अंचल कार्यालय के एक कर्मचारी पर प्लॉट एन्ट्री के नाम पर 9000 रु० लेने और उसके बाद भी काम नही करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप मंझने पंचायत के जिबड़ी निवासी शिवशंकर कुमार साव ने राजेन्द्र मंडल नामक कर्मचारी पर लगाया है।
इस सम्बंध में शिवशंकर कुमार साव ने बताया कि पसनौर पंचायत के कर्मचारी राजेन्द्र मंडल ने हमसे प्लॉट एन्ट्री करवाने के नाम पर 9000 रु० लिया और बोला काम हो जाएगा लेकिन महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक काम नही हो पाया है। जब भी मैं अंचल कार्यालय आता हूँ और पूछता हूँ तो कर्मचारी साहब कहते है कि मैं अपना काम कर दिया हूँ अभी आपका पेपर नाजिर बाबू के पास है और बाकी का काम हो रहा है। लेकिन इंतेज़ार करते करते थक गया हूँ तब मैं आज यह कदम उठाया हूँ।
उधर कर्मचारी राजेन्द्र मंडल का कहना है कि शिवशंकर कुमार के द्वारा लगया गया आरोप बिल्कुल गलत है। मैंने इससे कोई पैसा नही लिया है। काम होने में थोड़ा विलंब हो गया है इसलिए यह हमपर झूठा आरोप लगा रहा है। प्लॉट एन्ट्री का काम हो रहा है थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन इसका काम हो जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें