🇮🇳 🤝 🇺🇸 भारत अमेरीका का पक्का दोस्त , जो बाइडेन बोले मजबूती से मिलकर काम करेगें!

SHARE:

शंखनाद के लिए अमेरिका से आलोक झा

भारत को अमेरिका का ‘मजबूत’ साझेदार बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ने कहा है कि वह भारत की G-20 की अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र PM नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं. भारत की G-20 की अध्यक्षता का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर बीते गुरुवार को शुरू हो गया. जो बाइडन ने कहा, ‘‘ भारत अमेरिका का एक मजबूत साझेदार है, और मैं भारत की G-20 अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत ‘‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’’ के विषय से प्रेरित होकर एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा. भारत आतंक, जलवायु परिवर्तन, महामारी को सबसे बड़ी चुनौतियों के तौर पर सूचीबद्ध करेगा. इनका एक साथ मिलकर बेहतर तरीके से मुकाबला किया जा सकता है▪️

Join us on:

Leave a Comment