Search
Close this search box.

सांसद रमा देवी का विवादित बयान, ढाका विधानसभा को कहा पाकिस्तान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी ने एक बार फिर दिया विवादित बयान

मोतिहारी के ढाका बिधानसभा को बताया पाकिस्तान

ढाका बिधायक पवन जायसवाल को संबोधित करते हुए कहा ,,ये पाकिस्तान से जीतकर बने है बिधायक

बिधायक पवन जायसवाल ने भी रमा देवी की बातों में भरी हामी

मामले को लेकर आगबबूला हुए जन अधिकार पार्टी के प्रवक्ता और जाप के प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह

कहा रमा देवी और पवन जायसवाल ने किया है पूरे बिधानसभा के लोगो का घोर अपमान

ढाका के अस्त्तितव पर उठाया है सवाल ,,अभिजीत सिंह

दोनों भाजपा नेताओं को दिया चौबीस घंटे का अल्टीमेटम ,कहा अगर चौबीस घंटे के अंदर ढ़ाका की जनता से नही मांगी माफी तो होगी आर पार की लड़ाई

ढाका की जनता ने ही रमा देवी को सांसद और पवन जायसवाल को बनाया है बिधायक ऐसे में दोनों नेताओं ने ढाका को पाकिस्तान की संज्ञा देना घोर अपमानजनक
वीडियो रमा देवी का ढाका को पाकिस्तान की संज्ञा देना
:_भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और बिहार के शिवहर की सांसद रमा देवी ने एक बार फिर एक बड़ा और विवादित बयान दिया है जिसमे उन्होंने लोगो से बातचीत के क्रम में मोतिहारी के ढाका बिधानसभा को पाकिस्तान की संज्ञा दी है ।कुढ़नी बिधानसभा में चुनाव प्रचार के क्रम में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सांसद रमा देवी ने पत्रकारों को ढाका बिधायक पवन जायसवल की ओर इशारा करते हुए कहा था कि हमलोगों ने तो पाकिस्तान भी जीता है और ढाका तो पाकिस्तान ही है न और ये यानी पवन जायसवल वही से जीतकर बिधायक बने है । यहां हम आपको बता दें कि ढाका बिधानसभा एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है जहां मुस्लिम आबादी काफी बड़ी है ।रमा देवी के इस बयान को जन अधिकार पार्टी ने आड़े हांथो लिया है और कहा है कि ढाका को पाकिस्तान कहना ओर पवन जायसवल को पाकिस्तान का बिधायक कहना काफी शर्मनाक है और अगर रमा देवी सहित ढाका के बिधायक पवन जायसवल और चिरैया बिधायक ने पूरे ढाका की जनता से सार्बजनिक रूप से माफी नही मांगी तो इसके लिए अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ।इससे पहले की हम आपको पूरी कहानी तफसील से बताए उससे पहले आप उस बयान को सुनिये जिसमे रमा देवी ने ढाका को पाकिस्तान और पवन जायसवल को पाकिस्तान जीतकर आनेवाला बिधायक बताया था,,,,

वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस रमा देवी का वीडियो।

दरअसल कुढ़नी बिधानसभा में चुनाव प्रचार के क्रम में रमा देवी ने पत्रकारों से वहां उपस्थित नेताओ का परिचय कराने के क्रम में ढाका बिधायक और अपने आप को पाकिस्तान जीतकर आनेवाले नेता बताया था और कहा था कि हमलोग पाकिस्तान जीतकर आये है और पवन जी वहां के बिधायक है ।हालांकि उक्त बातें उन्होंने हंसी मजाक ओर अनौपचारिक रूप से कही थी लेकिन अब ये मामला राजनीतिक रंग पकड़ने लगा है । जन अधिकार पार्टी के प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव अभिजीत सिंह इसको लेकर काफी आगबबूला है और उन्होंने रामा देवी सहित अन्य भाजपा नेताओं को इसके लिए सार्बजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है और कहा है कि अगर रमा देवी और पवन जायसवल इसके लिए ढाका की जनता से माफी नही मांगी तो इसको लेकर आर पार की लड़ाई होगी ।उन्होंने कहा कि रमा देवी और पवन सिंह ने पूरे ढाका की जनता को अपमानित किया है ।जिस ढाका की जनता के वोट की बदौलत वे लोग आज सांसद और बिधायक बने है उसी ढाका को वे लोग पाकिस्तान की संज्ञा दे रहे है जो काफी शर्मनाक है ।क्या रमा देवी ये भूल गयी है कि ढाका की तीन लाख से अधिक वोटरों ने उन्हें वोट देकर कई बार सांसद बनाया है क्या वे पाकिस्तानी है ,,क्या ढाका में जो भी हिन्दू और मुसलमान है वो पाकिस्तान के नागरिक है ,क्या ढाका पाकिस्तान में आता है ।उन्होंने कहा है कि इन नेताओं ने ढाका के अस्त्तिव पर सवाल उठाया है और ये पूरे बिधानसभा का अपमान है ,,इसके लिए आर पार की लड़ाई होगी ,,,,और क्या कुछ कहा अभिजीत सिंह ने सुनिये ,,,

बाइट :—– अभिजीत सिंह प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव जन अधिकार पार्टी

Leave a Comment

और पढ़ें