सशस्त्र सीमा बल के चौकसी से टली आग की बड़ी दुर्घटना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पप्पू कुमार सिन्हा

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड से है, जहां 19 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की चौकी पाठामारी के नजदीक के गांव धुमगढ़ में अचानक आग लग गई, जहां एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे कर आग पर काबू पाया जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, एसएसबी 19 वी वाहिनी से मिली जानकारी के अनुसार धुमगढ़ गांव में आग लग गई, एसएसबी सीमा चौकी पाठामारी समवाय प्रभारी को सूचना मिली कि नजदीक धुमगढ़ गांव के एक घर में आग लग गई है उसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए एसएसबी के निरीक्षक शहारयार और नौजवान तुरंत ही गांव की तरफ आग बुझाने वाले साजे सम्मान के साथ गांव की तरफ दौड़े और आग पर लगभग देर रात काबू पा लिया गया गांव धुमगढ़ निवासी जाकिरूद्दीन का घर है और इसमें किसी प्रकार की जनघन की हानिनहीं हुई है लेकिन घर का सामान व रसोई घर का सामान जल गया है और कुछ कपड़े जले है आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें