निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर डॉक्टर !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रागिनी शर्मा

डेढ़ लाख घूस लेते हुए डॉक्टर और उसके एक सहयोगी को रंगे हाथ दबोचा, निगरानी टीम ने!

सुशासन सरकार भले ही बार बार भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात कर रही हो लेकिन बाबुओं को इनसे क्या बाबू भला गुरेज क्यों करें । इसी संबंध में आज खगड़िया से निगरानी विभाग की टीम ने एक डॉक्टर समेत उसके गुर्गे को डेढ़ लाख घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। और उसे अपने साथ पटना ले गई। मिली जानकारी के अनुसार वेतन निकासी कराने को लेकर प्रधान लिपिक और डॉक्टर ने डेढ़ लाख की मांग की थी, इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही विजिलेंस की टीम अलर्ट मोड में आ गई और और रिश्वतखोर डॉ एसके सुमन और उनके एक अन्य साथी को पैसा लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां यानी खगड़िया में अब जरूरत है हर विभाग को टटोलने की जहां लोगों को एक काम करवाने के लिए बाबुओं को रोज चढ़ावा नजराना पेश करना होता है। फिलवक्त विजिलेंस की टीम दोनों को पटना लेकर गई और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें