प्रशान्त कुमार

बेगूसराय में कोरोना का दूसरा वेग शुरू होते ही एक साथ दो कोरोना मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है। सदर प्रखंड के सूजा गांव के 65 योगेश्वर ठाकुर और चाणक्य नगर के 67 वर्षीय शिवशंकर राय की मौत हो गई है। जबकि बेगूसराय में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 91 पंहुच गयी जिसमें से सिर्फ 64 मरीज सदर प्रखंड में है। कोरोना मरीजों की मौत और संख्या बढ़ने के बाद डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार सड़क पर उतरे और मास्क जांच अभियान चलाया। अब तक 27 कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है।
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ,एसपी अवकाश कुमार ,एसडीएम संजीव चौधरी सहित वरीय पदाधिकारियों ने ट्रैफिक चौक पर वाहनों की सघन जांच की एवं इस क्रम में बिना मास्क के पाए जाने वाले सवारी एवं वाहन चालकों को आर्थिक रूप से दंडित भी किया। साथ ही साथ पदाधिकारियों ने ट्रैफिक चौक से लेकर कचहरी चौक तक दुकान में भी सघन जांच की एवं इस क्रम में भी कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना कर रहे लोगों को आर्थिक रूप से दंडित किया गया तथा आगे से उन्हें मास्क लगाकर ही दुकानदारी करने का निर्देश दिया गया है । डीएम ने बताया कि आज दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। लगातार कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता के साथ साथ सरकारी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा हैं। फिलहाल 60 साल के मरीजों को अब होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं देने का आदेश दिया है।