प्रशान्त कुमार

बेगूसराय में स्नान के दौरान डूबने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पूरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के गोखले नगर बिशनपुर की है। बताया जाता है कि गोखले विष्णुपुर निवासी रामप्रवेश कुमार का 10 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार स्नान करने गया था स्नान के दौरान गहरे पानी में वह चला गया और वह डूब गया। स्थानीय लोगों के द्वारा काफी देर तक खोजबीन की गई लेकिन अभिनव कुमार का कोई अता पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस और स्थानीय लोग काफी संख्या में मौके पर मौजूद हैं और अभिनव की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से एसडीआरएफ बुलाने की मांग की है। कहा जा रहा है कि यहां पर काफी पानी है जिस वजह से स्थानीय गोताखोरों से शव की तलाश करना मुश्किल हो रहा है। अभिनव कुमार 5वीं कक्षा का छात्र है उसकी लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया है।