भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर,भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉo राजेंद्र प्रसाद की जयंती आज बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी के निवास स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया, गया। उपस्थित कांग्रेस जनों ने उनकी तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र के प्रति उनके अविस्मरणीय योगदान का स्मरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 अभय आनंद ने कहा कि डॉ0 राजेंद्र प्रसाद जी छात्र जीवन से ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय हो गए थे। सादा जीवन और उच्च विचार उनके जीवन का मूल मंत्र था आजादी की लड़ाई के दौरान वे कई बार जेल गए एवं अंग्रेजी सरकार की यातनाओं के शिकार हुए। भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में उन्होेंने संविधान निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने देश के लगातार दो बार राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया। उनकी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। इस कार्यक्रम के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोइन अंसारी, रविन्द्र यादव, अभिषेक चौबे, मनीष यादव, गिरधर राय, मेहताब आलम, मिंटू कुरैशी, रामकृपाल कुमार, रमीज राजा, मिथुन मंडल, जफर आलम इत्यादि उपस्थित थे




