पत्नी को परीक्षा दिलाने आये युवक का बेगूसराय से अपहरण!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय के जी डी कॉलेज में अपनी पत्नी का बीए पार्ट वन की प्रैक्टिकल परीक्षा दिलवाने आए युवक का स्कॉर्पियो सवार हथियार बंद बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी पत्नी के द्वारा थाना में दर्ज कराई गई है।अपहृत युवक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी अरुण कुमार महतो के लगभग 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार अपनी पत्नी फुल कुमारी का प्रैक्टिकल का एग्जाम दिलवाने शुक्रवार को लगभग 10 बजे के करीब जीडी कॉलेज पहुंचा था। घटना के संबंध में अपहृत युवक के पत्नी फूल कुमारी ने रतनपुर थाना में अपने पति के अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि युवक की शादी करीब 6 महीने पहले ही धूमधाम से खगड़िया जिले में हुई थी। इधर घटना की जानकारी पाकर रतनपुर पुलिस शुक्रवार की देर शाम कॉलेज कैंपस में लगे युवक के बाइक को बरामद किया। वहीं कॉलेज केंपस और कॉलेज के सामने लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे से कॉलेज में परीक्षा शुरू होने वाली थी जहां नीतीश कुमार अपनी पत्नी को कॉलेज कैंपस में पहुंचा दिया जिसके बाद उसकी पत्नी परीक्षा देने चली गई ।परीक्षा देकर जब फुलकुमारी बाहर निकली तो उसका पति नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पति नहीं मिला और नीतीश कुमार के मोबाइल पर फोन करने पर उसका मोबाइल बंद आया तब जाकर उसने अपने ससुराल और मायके वालों को फोन कर इसकी जानकारी दी । परिजनों के अनुसार खोजबीन के दौरान कालेज गेट के दुकानदारों ने बताया कि स्कार्पियो सवार बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया गया। शुक्रवार की शाम के 6 बजे नीतीश से परिजनों को बातचीत हुई जिसमें राजकुमार नाम के युवक द्वारा अपहरण कर लेने की बात कहकर मोबाइल बंद कर लिया गया। अपहृत युवक के परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी अपने बहन में अकेली है। जबकि उसकी एक सौतेली मां है जिससे उसका जमीन का विवाद चल रहा है। आशंका है कि इसी मामले में युवक का अपहरण किया गया हो। आरोपी राजकुमार युवक का सौतेला साला है। रतनपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। जल्द ही अपहृत युवक को बरामद करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।
बाईट- अपहृत के मामा

Join us on:

Leave a Comment