प्रियांशु कुमार समस्तीपुर!
जिला वकील संघ समस्तीपुर के सभा कक्ष में दिन के 03:30बजे से अधिवक्ता दिवस के अवसर पर जो की डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिन के उपलक्ष में मनाया जाता है,संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री मति किरण सिंह ने की।मंच संचालन रणजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना जी ने किया। वक्ता के रूप में संघ के सचिव श्री विमल किशोर राय, श्री मनोज कुमार गुप्ता, श्री संजय कुमार बबलू,ठाकुर विक्रम सिंह, रक्षिंदा जोहैर,ललित कुमार,असगर ईमाम ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद एवम अधिवक्ता दिवस पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में श्री ओम प्रकाश चौधरी, प्रदीप कुमार,ठाकुर नारायण जी प्रणव,अमित कुमार झा,राम कुमार झा, सुधीर कुमार श्रीवास्तव,सिबोतोष आचार्य, डाo अरुण कुमार यादव एवम बहुत सारे अधिवक्ता उपस्थित थे।




