महिला वार्डन का शव कमरे में पंखा से लटका मिला, हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की महिला वार्डन का शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया है। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फर कस्तूरबा विद्यालय की है । आशंका जताई जा रही है की वार्डन असुरारी गांव निवासी रिंकी देवी ने पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना पर बीरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।हालांकि जिस तरीके से वार्डन का शव कमरे से बरामद किया गया है ऐसे में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। क्योंकि महिला का शव जमीन पर बैठे अवस्था में लंबी रस्सी के सहारे लटका हुआ था। बताया जाता है कि आज सुबह ही वार्डन 7:30 बजे अपने घर से वापस विद्यालय पहुंची थी और दोपहर में उसके द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिली है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि वार्डन ने आत्महत्या की है या फिर मामला कुछ और है।

Leave a Comment

और पढ़ें