रिपोर्ट:पप्पू कुमार सिन्हा

किशनगंज (ठाकुरगंज)। देर रात एनएच 327e में फिर देखने को मिला दर्दनाक हादसा,
दरअसल खबर किशनगंज जिला अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड से है जहां पोवाखाली थाना क्षेत्र के एलआरपी चौक में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौके पर ही जान चली गई।बताते चलें कि दोनों युवक बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बिरनिया गांव निवासी बताया जा रहा है, जो कि किसी अष्टयाम समारोह देखने के बाद घर जा रहे थे कि तेज रफ्तार डंपर ठोकर मार कर निकल गए, जिसके बाद स्थानीय थाना पोवाखाली थाना अध्यक्ष इकबाल खान और एएसआई संजय यादव घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिए।




