नदी में तैरता मिला युवक का शव, मरने से पहले युवक ने फेसबुक पर किया था आपबीती पोस्ट!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अरविंद कुमार

मोतिहारी। बूढ़ी गंडक नदी से आज अहले सुबह एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।युवक की शिनाख़्त पकड़ीदयाल स्टेट बैंक रोड निवासी शिवशंकर केसरी के पुत्र राजा केसरी (30)वर्ष के रूप में की गई है।बताया जा रहा है कि राजा केसरी ने स्वयं नदी में कूद कर अपनी जान दे दी।चर्चा का विषय बना हुआ है कि राजा केसरी ने नदी में कूदने से पूर्व एक वीडियो बनाया है। वीडियो में राजा के द्वारा बताया गया है कि वह अपने पत्नी व ससुराल वालों से तंग आ चुका है।ससुराल वालों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया गया है।मृतक राजा केसरी फिलहाल कुछ महीनों से अपने माता-पिता से अलग होकर अपने ससुराल मोतिहारी में रह रहा था।पकड़ीदयाल थाना पुलिस घटना स्थल पर नदी के समीप पहुँच चुकी है।समाचार लिखें जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए अभी नहीं भेजा गया है।इस घटना से पूरे पकड़ीदयाल में मातम छाया हुआ है।राजा केसरी के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें