रिपोर्ट: अरविंद कुमार

मोतिहारी । पूर्वी चम्पारण के घोड़ासहन ढाका पथ अवस्थित कसवा लौखान बलान पोखर से पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक युवक का शव बरामद किया है। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हलाकि ग्रामीणों में तरह- तरह की चर्चा है। कहीं दूसरे जगह हत्या कर यहाँ फेकने की बात भी ग्रामीणों द्वारा दबी जबान की जा रही है। वहीं मामले को लेकर घोड़ासहन थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्या- आत्महत्या सहित अन्य सभी बिन्दुओ पर तहकीकात किया जा रहा है। शव के पास से कोई भी आईडी कार्ड नहीं मिल पाया है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।