अश्विनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट !

बांका। जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दमजोर गांव में ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी के चलते तीन किसानों के गेहूं लगे खेत मे आग लग गई। जिसके चलते तीन एकड़ में लगे गेहूं की फसल जलकर राख गो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मोटर चलाकर आग पर काबू पाया।
ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में लगी आग
जानकारी के अनुसार बेलहर पंचायत के दमजोर गांव में लालबहादुर सिंह, कन्हैया सिंह तथा दिलीप तांती के गेहूं की फसल में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लग गई। जिसके चलते तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। जिससे किसानों में मायूसी छा गई है। पीड़ित किसानों ने बताया कि गेहूं के फसल के खेत के किनारे 16 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिसका तार अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है। तार जर्जर होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होते रहती है। गुरुवार को भी ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी गेहूं की फसल में गिर गई और आग लग गई।
लगभग 60 मन गेहूं की फसल के नुकसान का है अनुमान
किसानों ने बताया कि तेज धूप होने के कारण देखते ही देखते आग की लपटें लालबहादुर सिंह एवं कन्हैया सिंह के लगभग 2 एकड़ तथा दिलीप तांती के 1 एकड़ में लगी गेहूं के फसल को अपनी आगोश में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने के लिए ग्रामीण नजदीक नहीं जा पा रहे थे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के जुटने पर एवं मोटर चलाकर आग पर काबू पाया जा सका। तीनो किसानों को 50 से 60 मन गेहूं की फसल की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निकांड से तीनों पीड़ित परिवार काफी चिंतित। क्षति पूर्ति के लिए स्थानीय सीओ को आवेदन दिया गया है।