जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना में दो लोग घायल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक ही पक्ष के दो लोग घायल हो गए । दोनों घायलों का पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना बलिया अनुमंडल क्षेत्र के बलिया थाना अंतर्गत मीरैलीपुर दियारा की है । पीड़ित ने अपने चचेरे भाइयों पर ही घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है । बताया जा रहा है कि मिरैलीपुर निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह आज अपने खेत की जुताई करने के लिए दियारा क्षेत्र गए थे उसी वक्त बगल में उनका चचेरा भाई भी अपना खेत में जोत करवा रहा था। लेकिन अमरेंद्र कुमार सिंह के आते ही उनके भतीजे गोलू कुमार खेत जोत करने से मना करने लगा और जब अमरेंद्र कुमार सिंह ने इसका विरोध किया तब गोलू कुमार एवं उसके अन्य परिजनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें अमरेंद्र कुमार सिंह एवं राजकुमार सिंह को पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए । घटना की सूचना पर परिजनों ने दोनों घायलों को बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है । सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरी घटना की छानबीन में जुट गई है ।

Leave a Comment

और पढ़ें