पंकज ठाकुर की रिपोर्ट !

बांका। जिले में निर्माणाधीन स्टेट हाईवे -84 में अतिक्रमण और मंदिर शिफ्टिंग को लेकर जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। भागलपुर के घोघा से पंजवारा तक निर्माणाधीन स्टेट हाईवे पर धोरैया में मूर्ति शिफ्टिंग को लेकर विरोध के स्वर प्रखर है तो पंजवारा में अतिक्रमणकारियों पर जमीन खाली करने के फरमान का कोई असर नहीं हो रहा है। इसको लेकर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी पंजवारा और धोरैया दोनों जगह पर लोगों को समझाने का प्रयास किया
23 अतिक्रमणकारियों को दिया गया है नोटिस
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि पंजवारा संकटमोचन चौक पर अतिक्रमित सरकारी भूमि का अवलोकन करने के बाद बाराहाट सीओ शरत मंडल ने माध्यम से चिन्हित किए गए कुल 23 अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस थमाया गया। 3 अप्रैल तक अतिक्रमित भूमि को स्वत: खाली कर देने का अल्टीमेटम दिया गया है। नोटिस के विषय में किसी तरह की दावा आपत्ति हो तो बाराहाट सीओ के कार्यालय में लिखित रूप से दस्तावेज के साथ 3 अप्रैल को अपना पक्ष पेश कर सकेंगे। एसडीएम ने बताया कि पंजवारा संकटमोचन चौक पर यातायात सुविधाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से सड़क जंक्शन का निर्माण कराया जा रहा है। पंजवारा-घोघा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सड़क का अप्रैल के अंत तक उद्घाटन किए जाने की संभावना है। जिसको लेकर युद्धस्तर पर कार्य कराया जा रहा है।
मूर्ति शिफ्टिंग का काम फिर से हुआ शुरू
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि धोरैया के चांदनी चौक पर बजरंगबली के मूर्ति को चिन्हित जमीन पर शिफ्टिंग किया जाना है। इसको लेकर सरकारी जमीन भी मुहैया करा दिया गया है। शिफ्टिंग का काम शुरू भी था। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके चलते काम रुक गया। लोगों को काफी समझाया गया है। इसके बाद भी नहीं माने तो कानूनी कार्रवाई की जाने की नसीहत दी गई है। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर मूर्ति शिफ्टिंग का काम शुरू करवा दिया गया है।