रिपोर्ट: अरविंद कुमार

मोतिहारी । रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर पंचायत के मनना गाँव में अज्ञात अपराधियो ने एक 35 वर्षीय युवक पन्नालाल साह को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है। पंचायत के मुखिया शमशुल जोहा अंसारी की सूचना पर रामगढ़वा पुलिस थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त एक थ्री नट पिस्तौल व एक खोखा को बरामद किया है। घटना के बाबत मृतक के भाई मोहन लाल साह ने रामगढ़वा पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे मनरेगा पार्क के समीप अपने खेत मे गेहूँ की फसल काटने गया था। उसी समय अज्ञात अपराधियो ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद उक्त युवक मनरेगा पार्क के बगल में बेहोश हो कर गिर गया था। जब करीब साढ़े पांच बजे ग्रामीण पार्क में गए तो खून से लथपथ गिरा देख कर हल्ला किया। फिर ग्रामीणों के सहयोग से रक्सौल इलाज हेतु ले जाया गया। जहाँ उसकी मौत रास्ते मे हो गयी। घटना के बाद पूरे गाँव मे मातमी सन्नाटा फैल गया।मृतक अपने दो अन्य भाइयो के साथ टाइल्स पत्थर का काम करता था।मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है ।मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल व खोखा को जब्त कर लिया गया है और शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है। उधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।