अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते विदेशी महिला गिरफ्तार !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अरविन्द कुमार

मोतिहारी। रक्सौल भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल से इमिग्रेशन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विदेशी महिला नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया है। इमिग्रेशन विभाग के अनुसार उक्त महिला कनाडियन है। जिसकी पहचान कनाडा के 1680 सेंट्रल स्टेट क्लेरेमॉन्ट ओंटेरियो के रहने वाले क्रिस्टोफर पॉल विलियम्स की 26 वर्षीया बेटी विलियम्स रेबेका के रूप में हुई है। उक्त बावत इमिग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि नेपाल से निकल कर पोस्ट पर रोके जाने के बावजूद बेतिया जाने वाली बस से निकल रही थी। इसकी सूचना अधिकारियों को जब लगी तो उन्होंने रामगढ़वा थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसे रामगढ़वा में पकड़ लिया गया। बाद में उसे रामगढ़वा से रक्सौल इमिग्रेशन कार्यालय लाया गया और जब उसकी जाँच हुई तो उसके पास भारतीय वीजा नही था। वहीं उसके पास कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट भी नही था। जिसके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई हेतु हरैया ओपी थाना को सौंप दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें