शराब माफियाओं और कारोबारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त, शराब बरामद होने पर दो घर को किया गया सील!

SHARE:

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद!

बांका। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की बिक्री को लेकर सवाल उठते रहे हैं। जिले में शराब की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है। इसको लेकर अब जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। शराब माफियाओं और कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए अब घरों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिले में पहली बार डीएम के निर्देश बांका शहरी क्षेत्र के विजयनगर मोहल्ले में एक और कटोरिया बस स्टैंड के समीप एक घर को सीओ और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में सील कर दिया।

दो शराब कारोबारी के घर को किया गया सील
सीओ सुजीत कुमार ने बताया कि डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर शहर के विजयनगर मोहल्ले में मुकेश साह के घर को सील कर दिया गया है। मुकेश साह की पत्नी ज्योति देवी के पास से 24 मार्च को 38 बोतल शराब बरामद घर से हुआ था। शराब की कुल मात्रा 27 लीटर थी। इस मामले में आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया था। वहीं टाउन थाना पुलिस ने एक और छापेमारी में विगत बुधवार को देशी शराब की खेप को बरामद किया था। इसी मामले में आरोपी नरेश चौधरी के घर को सील कर दिया। इनके घर से 300 बोतल देसी शराब बरामद किया गया था और इस मामले में जेल भी भेजा गया था।

पहले चरण में 25 घरों का लिस्ट किया गया है तैयार
टाउन थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों को ताकीद दी गई है कि अगर किसी के द्वारा सील को तोड़ने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी तो उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त किये गये शराब मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनोजिन लोगों के घरों से शराब बरामद किया गया है, उनके घरों को सील किया जा रहा है। पहले चरण में 25 मकानों का लिस्ट तैयार किया गया है। पुलिस शराब माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। घर सील होने के बाद न्यायालय के आदेशानुसार घरों का नीलामी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment