नवादा में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 9 पर पहुंचा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल शर्मा की रिपोर्ट!

नवादा में जहरीली शराब पीने से तीन और की मौत हो चुकी है और इस तरह मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9 तक पहुँच गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मरने वालों में गोंदापुर निवासी भूषण राजवंशी तथा बुधौल निवासी धर्मेंद्र कुमार शामिल है। जबकि गोंदापुर के एक व्यक्ति का नाम पता नहीं चल सका है। मृतक धर्मेंद्र के परिजनों ने बताया कि होली के दिन शराब का सेवन किया था, तभी से के पेट में दर्द और उल्टियां हो रही थी। उसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेने बुधौल पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने बिहार सरकार और जिला पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। यहां बता दें कि बुधवार को भी जिले में शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जबकि प्रशासन का कहना है कि एक की मौत डायरिया से तो दूसरी की मौत हार्ट अटैक से हुई है और अन्य की जांच की जा रही है। यानी प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई के बजाय लिपापोती में लगी है।

Leave a Comment

और पढ़ें