मधेपुरा के आलमनगर में चोरी की बड़ी वारदात!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रमन कुमार सिंह की रिपोर्ट!

मधेपुरा जिला अंतर्गत आलमनगर प्रखंड के चंद सारा गांव में बीती रात विश्वजीत जनरल किराना स्टोर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दुकान के मालिक का कहना है कि लगभग डेढ़ से दो लाख का सामान तथा नगदी लिया गया है, आश्चर्य की बात यह है कि आज से लगभग 1 माह पूर्व भी इसी दुकान के बगल के निर्मल सिंह के दुकान में भी चोरी की घटना हुई थी जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला, और फिर दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दुकान मालिक विजय सिंह बहुत ही साधारण परिवार से हैं जो दुकान चलाकर किसी तरह अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे चोरी की इस घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। प्रशासन के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है, क्योंकि घटना की खबर देने के बाद महज 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में आलमनगर थाना से पुलिस को 4 घंटे से अधिक का समय लगा, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात में गश्ती बिल्कुल ही नहीं करती है जिसके कारण लगातार चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें