अश्विनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट!

बांका। जिले में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देते हुए रफ्तार पकड़ ली है। जवाहर नवोदय विद्यालय के चार सहित बौंसी में सात और फुल्लीडुमर में एक संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बौंसी और फुल्लीडुमर के चिकित्सा प्रभारी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं बौंसी प्रखंड क्षेत्र में सात करोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। जवाहर नवोदय विद्यालय के जो चार कर्मी को संक्रमित पाए गए हैं सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा बौंसी के एक कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। सबलपुर और झरना गांव से भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है। जबकि फुल्लीडुमर के सुराहा गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
एक साथ आठ कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप
बौंसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि सात पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसकी सूचना देर शाम जिला मुख्यालय को मुहैया करा दिया गया है। सभी मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। गुरुवार को जिला मुख्यालय से आदेश प्राप्त होते ही चिन्हित स्थलों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया जाएगा और ग्रामीणों की जांच शुरू की जाए। वहीं फुल्लीडुमर के सुराहा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मेडिकल टीम, बीडीओ विकास कुमार, सीओ अखिलेश कुमार सिन्हा गांव पहुंचे। जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर एवं गली को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर गांव के टोले को सील कर दिया। फुल्लीडुमर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि चार दिन पहले सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत के बाद युवक ने अमरपुर अस्पताल में जांच कराया। जहां कोरोना के ट्रूनेट जांच में युवक का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया। जिसे मेडिकल टीम ने दवाई आदि के साथ लोगों से दूर रहने की हिदायत दी।
होम आइसोलेशन में है फिलहाल सभी संक्रमित
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ.सुधीर कुमार महतो ने सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लागतार निगरानी कर रहे हैं। गुरुवार को चिन्हित गांव के टोले को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। साथ ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जाएगी। मेडिकल टीम गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ माफ कौशल्य टाइगर का भी वितरण करेंगे। विसर्जन ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर मास पार करे निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।




