अश्वनी श्रीवास्तव :

पटना : मुख्यमंत्री राहत कोष में बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार( बियाडा) सहित कई संस्थानों ने सहायता राशि दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसंपर्क कोषांग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार ने 5.51 करोड़ वहीं बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड(बेल्ट्रॉन) ने 5 करोड़ रुपये, बिहार को-ऑपरेटिव बैंक ने एक करोड़ रुपये, बिहार रूरल रोड डेवलपमेंट एजेंसी ने 25 लाख रुपए एवं माता गुजरी मेडिकल कॉलेज किशनगंज के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जयसवाल की तरफ से 35 लाख रुपए का चेक सौंपा गया है।