अपराधियों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज ठाकुर की रिपोर्ट!

बांका। जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजद के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह वर्तमान बेलहर प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष और पूर्व मुखिया राजहंस पंडित को बाइक सवार अज्ञात अपराधियो ने गोली चलाते हुए जानलेवा हमला किया। लेकिन उनकी तत्परता ने जान बचा ली। गोली उनके हाथ में लगी है। उन्हें बेलहर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। घटना बेलहर और सुईया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र जिलेबिया मोड़ के हाडिपारा के पास का बताया जा रहा है। राजहंस पंडित अपने खेत से घर लौट रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली चला दी। लेकिन राजहंस पंडित भी अपराधियो से भिड़ गए और गोली उनके हाथ में लगकर छिटक गई।

घोड़बहियार के पूर्व मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली
अस्पताल में इलाज के दौरान पूर्व मुखिया राजहंस पंडित ने बताया कि घर में खाना पीना खाकर दोपहर में अपनी बाइक से हाड़ीकूरा गांव के पास अपने बासा एवं जमीन देखने के लिए गया था। वापसी के क्रम में हाड़ीकुरा जिलेबियामोड़ के पास दो आदमी को टहलते हुए देखा। मोड़ के पास ज्यों ही बाइक धीमी की कि टहल रहे अपराधी में से एक ने हाथ पकड़ लिया तथा दूसरे को गोली मारने को कहा। गोली मारने के लिए पिस्टल तान दिया तो उसका पिस्टल पकड़ लिया। जिससे गोली चलने पर गोली दाहिने हाथ में लग गई। जान बचाने के लिए हाड़ीकुरा गांव की ओर भागने लगे इसी क्रम में अपराधियों ने दूसरी गोली चला दी जो एक राहगीर के साइकिल में लगी। हालांकि साइकिल वाले बाल बाल बच गए। जान बचाकर भागने के बाद हाड़ीकुरा गांव पहुंचा और अपने परिजनों तथा नजदीकी लोगों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। हाथ में अटका हुआ गोली खुद निकाला।

जमीन विवाद और राजनीतिक विद्वेष हो सकता है कारण
बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि घोड़बहियार पंचायत के पूर्व मुखिया एवं राजद नेता राजहंस पंडित को बुधवार की देर शाम गोली मारी गई है। ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने भागलपुर स्थित मायागंज रेफर कर दिया। एसडीपीओ ने आगे बताया कि प्रथम दृष्टया घटना जमीन विवाद से संबंधित लग रही है। साथ ही राजनीतिक विद्वेष भी हो सकता है। पुलिस दोनों ही एंगल से छानबीन कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें