अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

जिला प्रशासन के होश उड़े, शराबबंदी पर उठ रहे हैं सवाल!
नवादा : इस वक्त एक बड़ी खबर नवादा जिले से सामने आ रही है, जहां जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत होने की सूचना है तथा कई अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना ने जिला प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं।
एक ओर जहां सरकार शराबबंदी की ढोल पीट रही है वहीं दूसरी ओर शराब पीने से लगातार मौतें हो रही है । परिजनों के मुताबिक़ होली के दिन उक्त सभी लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद अचानक सभी की तबियत बिगड़ने लगी। आनन- फानन में सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया ,जहां 6 लोगों की मौत हो गई है । मृतकों के परिजनों ने मौत की वजह जहरीली शराब बताया है।
जहरीली शराब गोंदापुर निवासी अजय यादव, प्रमोद यादव, राजदेव यादव, लोहा सिंह ठठेरा, शक्ति सिंह, खरीदी बिगहा के दिनेश सिंह, शैलेंद्र यादव गोंदापुर , प्रभाकर कुमार गुप्ता खरीदी बिगहा कुल 8 लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया। जिसमें 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गयी है । घटना के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। एसडीएम और डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिक रही शराब पीने से 6 लोगों की मौते हुई है और कई जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।