तालाब में डूबने से मां बेटे दोनों की हुई मौत, ग्रामीणों ने मदद कर कराया अंतिम संस्कार !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अश्विनी कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट!

बांका। जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें मां-बेटे दोनों की मौत हो गई है। दोनों मां-बेटा महादेव कैरी तालाब में स्नान करने गया था। इसी दौरान बेटा को डूबते देख बचाने के लिए छलांग लगा दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश साह की पत्नी 48 वर्षीय नीलीमा देवी एवं 8 वर्षीय पुत्र नंदलाल कुमार के रूप में हुई है।

तालाब में डूबने से मां-बेटे की हुई मौत
जानकारी के अनुसार भीखनपुर गांव निवासी प्रकाश साह की पत्नी नीलिमा देवी और बेटा नंदलाल कुमार गांव के ही समीप
महादेव कैरी तालाब में स्नान करने गए गए थे। इसी दौरान बच्चा गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा। महिला ने अपने बच्चे को डूबता देख बचाने के लिए तालाब मर छलांग लगा दी। तालाब में पानी अधिक था। महिला न तो अपने बेटे को बचा पाई और न ही खुद बच सकी।

मृतज के परिवार का है दयनीय स्थिति
ग्रामीणों ने बताया कि प्रकाश साह के परिवार की स्थिति काफी दयनीय है। मृत महिला किसी तरह दूसरे के घर भीख मांगकर परिवार का भरण पोषण करती थी। इसी बीच इस घटना से परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों के सहयोग से मां-बेटे का दाह संस्कार कर दिया गया। वहीं इस घटना से परिवार पर गहरा असर पड़ा है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से आपदा के तहत चार लाख का मुआवजा देने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें