अश्विनी श्रीवास्तव (उप संपादक)

चालक व खलासी सहित अन्य 4 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बांका : होली पर्व के अवसर पर शराब की बिक्री वह तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन इस बार काफी मुस्तैद नजर आई। रजौन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पुलिस ने सघन छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। रजौन पुलिस ने होलिका दहन यानी 27 मार्च को कुमार ट्रैवल्स नामक यात्री बस के ड्राइवर की सीट के नीचे से 8 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है, जिसमें कुल 4.25 लीटर विदेशी शराब थे। पुलिस ने कुमार ट्रैवल्स नामक बस को जप्त करने के साथ-साथ उसके चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया हालांकि पुलिस ने बस को बाद में मुक्त कर दिया। इधर उत्पाद विभाग बाँका की टीम ने खिरजन गांव में छापा मार कर एक बोरे में बंद 126 बोतल झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद किया, जिसमें शराब तस्कर गौतम कुमार मंडल एवं जयकांत कुमार को भी गिरफ्तार कर अपने साथ बाँका ले गई। एक अन्य कार्रवाई के दौरान रजौन पुलिस ने कठौन रोड से रजौन पुलिस ने 87 बोतल देसी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल को जप्त किया है। रजौन पुलिस को खबर मिली थी कि शराब तस्कर शराब लेकर कठौन की ओर जा रहे है। इसके बाद रजौन पुलिस मुस्तैद हो गई, हालांकि शराब तस्कर अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल से 87 बोतल शराब बरामद किया पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया।