पटना:- राजधानी में अपराधी बेखौफ एक ही दिन में बाढ़ थानाक्षेत्र में दो हत्या !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रागिनी शर्मा ! (विशेष संवाददाता)

राजधानी के बाढ़ थानाक्षेत्र में एक ही दिन में दो हत्याकांड का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली घटना सुबह की है जब पुलिस को सूचना मिली कि खेत मे एक शव पड़ा है, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि युवक की पीट पीट कर हत्या की गई थी, इस दौरान उसकी पहचान हो गई, युवक पटना सिटी का रहने वाला बताया गया है जो बाढ़ के जलगोविंद के लिये निकला था पर पहुँच नही सका, जलगोविंद उसका ससुराल था। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है और छानबीन में जुट गई है।
दूसरी घटना शाम की है जब लंगर पुर ईलाके में सूरज पासवान की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
सहायक पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल और थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने मौके पर पहुँच कर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
ए एस पी का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
गौरतलब है कि होली के मद्देनजर पुलिस शराब माफियाओं के पीछे पड़ी थी इसी बीच अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो गये और एक ही दिन में दो हत्याकांडों को अंजाम दे कर पुलिस के सामने चुनौती प्रस्तुत कर दी।

Leave a Comment

और पढ़ें