प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। होली के दिन और आज अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की जहां मौत हो गई वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि सोमवार को भी अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई थी ।जबकि मंगलवार की सुबह ड्यूटी जा रहे साइकिल सवार एक मजदूर को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से नाराज लोगों ने एनएच 28 को भी जाम किया। बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती चौक के निकट राम बहादुर यादव फैक्ट्री में काम करने जा रहा था तभी उसे स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने एन एच 28 जाम कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। दूसरी घटना सोमवार की शाम की है जहां वीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे बिट्टू कुमार नामक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर गांव में दो बाइक की आमने- सामने टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसके साथ ही गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रामनगर में बाइक और साइकिल की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। सभी मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।