दीप रंजन सिंह की रिपोर्ट !

बांका। होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले एक सप्ताह से तैयारी कर रहा है। जिलों के सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर आपसी सौहार्द बनाने की अपील की जा रही है। वहीं, पर्व में किसी तरह का खलल न पहुंचे, इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। बता दें कि पैदल फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्त ने संयुक्त रूप से किया।
हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पहली नजर
फ्लैग मार्च टाउन थाना से शुरू होकर जेल गेट, अंबेडकर चौक, गांधी चौक, शिवाजी चौक, डोकानिया मार्केट, अलीगंज, विजयनगर, कटोरिया रोड, सर्किट रोड, डीएम आवास चौक, आजाद चौक होते हुए टाउन थाना में ही आकर समाप्त हुआ। मौके पर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर सभी थाना अंतर्गत शांति समिति की बैठक की गई है। दोनों पर्व को भयमुक्त वातावरण में सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए डीएम और एसपी ने भी संयुक्त आदेश जारी किया है। इसकी जानकरी सभी अधिकारियों को भी दे दी गई है। होली और शब-ए-बारात पर्व के दौरान उपद्रवियों, नशेड़ियों और हुड़दंग करने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस की विशेष नजर रहेगी। साथ ही अश्लील गाने और डीजे बजाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शांति में खलल डालने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने आम जनता से अपील है कि शांति में खलल डालने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ताकि समय पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके। साथ ही बताया कि अवैध शराब के रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में सघन अभियान चलाया जा रहा है। आगे बताया की शराब का परिचालन न हो और कोई शराब पीकर अप्रिय घटना को अंजाम न दे इसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं। बांका जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है। इसमें आमलोगों के सहयोग भी अपेक्षित है।